जगदलपुर : चोरी की सामग्री के साथ चोरी का एक आरोपित गिरफ्तार
जगदलपुर, 15 जनवरी (हि.स.)। जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हुए चोरी की सामग्री के साथ पुलिस एक आरोपित को गिरफ्तार किया है, जिसे कार्रवाई के उपरांत सोमवार को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेजा गया।
पुलिस के अनुसार धरमपुरा-2 में चोरी के मामले में पीड़ित सुकुमार हलधर निवासी धरमपुरा-2 अपने घर के द्वितीय तल में स्टोरेज सामान व पूजा रूम का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो वहां रखे सामान एक सिलिग फैन, एक टेबल फैन, एक गैस चुल्हा, एक जोड़ी इलेक्ट्रोसेवियर, दो ड्रिल मशीन राड, एक रेतमल राड, दो छोटा छैनी एवं अन्य बिजली सामान कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। पीड़ित की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर, अनुसंधान में लिया गया। अनुसंधान के दौरान पीड़ित व गवाहों के निशानदेही तथा तकनीकी साक्ष्य के आधार पर चोरी के आरोपित अजय उर्फ अज्जु निवासी धरमपुरा-01 के कब्जे से एक सिलिग फैन, एक टेबल फैन, एक गैस चुल्हा, एक जोडी इलेक्ट्रोसेवियर, दो ड्रिल मशीन राड, एक रेतमल राड, दो छोटा छैनी एवं अन्य बिजली सामान बरामद कर, आरोपित के खिलाफ घटना कारित करने का अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर, थाना कोतवाली में कार्रवाई उपरांत आज सोमवार को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे