कांकेर : नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म का एक आरोपित गिरफ्तार
कांकेर, 18 जनवरी (हि.स.)। जिले के पखंजूर पुलिस ने नाबालिग बच्ची को जान से मारने की धमकी देकर छेड़छाड़ कर दुष्कर्म करने वाले आरोपित शिवपद मंडल को पखांजूर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बच्ची की मां की रिपोर्ट पर पखांजूर थाना प्रभारी लक्षण केवट ने मामले को गंभीरता से लेकर तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपित शिवपद मंडल को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट पंजीबद्ध कर गुरुवार को रिमांड पर जेल दाखिल कर दिया है।
पखांजूर एएसपी प्रशांत शुक्ला ने बताया कि नाबालिग पीड़िता ने पखांजूर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि आरोपित शिवपद मंडल ने नाबालिग बच्ची को जान से मार डालने की धमकी देकर छेड़छाड़ कर दुष्कर्म किया। नाबालिग बच्ची अपने जंगल वाली खेत में गाय चराने अपनी मां के साथ गई थी। किसी काम से बच्ची की मां खेत में बच्ची को गाय चराने के लिए छोड़कर घर गई, कुछ समय बाद बच्ची की मां जब खेत में पहुंची तो देखा कि बच्ची रोते बिलखते हुए अपने कपड़े पहन रही थी, बच्ची की मां ने जब बच्ची से पूछा तो बच्ची ने बताया कि शिवपद मंडल ने अकेले देख कर छेड़कानी करते हुए दुष्कर्म किया। बच्ची ने बताया कि पहले भी शिवपद मंडल ने बच्ची को किसी को बताने पर जान से मार डालने की धमकी देकर दुष्कर्म किया था।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे