जगदलपुर : छह मई को प्रधानमंत्री आंध्रप्रदेश जाने के लिए उतरेगे मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट पर
जगदलपुर, 05 मई (हि.स.)। बस्तर जिले के मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट में छह मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन होगा। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर बस्तर पुलिस के द्वारा पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 06 मई को सिर्फ हेलीकॉफ्टर बदलने के लिए उतरेगे और यहां से आंध्राप्रदेश के लिए रवाना हो जाएंगे। मिली जानकारी के अनुसार बस्तर जिले में प्रथम चरण में हुई लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप के लिए प्रचार में बस्तर आये थे, उसके बाद सोमवार 06 मई को बस्तर जिले के एयरपोर्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री दिल्ली से होते हुए ओडि़सा जाएंगे, जहां नवरंगपुर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे उसके बाद वहां से होते हुए बस्तर के मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट में आने के बाद आंध्राप्रदेश के लिए रवाना हो जायेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को देखते हुए एयरपोर्ट के अंदर से लेकर बाहर तक जवानों को तैनात किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे