रायपुर : आरएमएस कॉलोनी में अब मिलने लगा भरपूर पानी

 


रायपुर, 13 अप्रैल (हि.स.)। टैगोर नगर स्थित आरएमएस कॉलोनी के नलों में पतली धार की समस्या खत्म हो गई है। अब वहां के घरों तक भरपूर मात्रा में पानी पहुंच रहा है।

निगमायुक्त अबिनाश मिश्रा के निर्देश स्मार्ट सिटी , अमृत मिशन तथा जोन क्रमांक 6 के अधिकारियों ने वहां जाकर नलों की धार का निरीक्षण किया। अमृत मिशन के कार्यपालन अभियंता अंशुल शर्मा ने बताया कि इस क्षेत्र में विगत सात आठ महीनों से पानी की समस्या थी। जिस पर निगम, स्मार्ट सिटी और अमृत मिशन की टीम ने वहां मिलकर काम किया। तीन दिन पहले पाईप लाईन में वाल्व लगाकर कॉलोनी की सप्लाई लाईन से जोड़कर पानी सप्लाई शुरू की गई। अब वहां के टेल एरिया तक में भरपूर मात्रा में पानी पहुंच रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/ गायत्री प्रसाद