एनएमडीसी के चेक डैम टूटने से आई बाढ़ के प्रभावितों को शीघ्र मिलेगा मुआवजा
दंतेवाड़ा, 29 अगस्त (हि.स.)। जिले के किरंदुल में महीने भर पहले 21 से 27 जुलाई तक भारी बारिश के चलते एनएमडीसी के चेक डैम टूटने से आई बाढ़ के प्रभावितों को मुआवजा शीघ्र मिलेगा। इसके लिए प्रशासन प्रकरण तैयार कर एनएमडीसी को भेजा जा चुका है, मुआवजे की राशि 7 करोड़ से अधिक की हाेने का अनुमान है।
इसमें निजी संपत्तियों के नुकसान के साथ ही सरकारी क्षति और राहत काम की राशि भी शामिल है, प्रशासन हफ्ते भर में मुआवजा बांटेगा। निजी परिसंपत्ति के क्षति के विरुद्ध 4 करोड़ 10 लाख रुपये , शासकीय संपत्ति की क्षति राशि 2 करोड़ 98 लाख रुपये , राहत कार्य की राशि के लिए 30 लाख 12 हजार का मुआवजा प्रकरण एनएमडीसी को भेजा है। यह राशि शीघ्र संबंधित प्रभावितों को मिलेगी। किरंदुल में आई बाढ़ से बड़ी संख्या में किसानों का भी नुकसान हुआ था इन सबको एनएमडीसी राहत देगा।
दंतेवाड़ा कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने गुरुवार को बताया कि चेक डैम टूटने की घटना की जांच के आदेश भी दिए थे। जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत कर दी है। जिसके आधार पर प्रकरण एनएमडीसी को भेजा जा चुका है।
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे