इनामी नक्सली सहित नौ नक्सली व तीन विधि से संघर्षरत बालक गिरफ्तार
बीजापुर, 3 जून (हि.स.)। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत् थाना जांगला एवं कुटरू की संयुक्त कार्यवाही में बेंचरम एवं बड़े तुंगाली से 06 नक्सलियों एवं थाना मिरतुर के द्वारा केतुलनार एवं एड़समेटा के मध्य नाला के पास से 03 नक्सलियों तथा विधि से संघर्षरत तीन बालकों को पकड़ा गया । गिरफ्तार सभी नक्सली लम्बे समय से नक्सली संगठन में सक्रिय होकर कार्यरत रहे हैं।
नक्सलियों के कब्जे से शासन विरोधी नारे, बहिष्कार, अन्य जन विरोधी नारों, बंद के आह्वान के परचे एवं बैनर बरामद किया गया । गिरफ्तार नक्सलियों के विरूद्ध थाना मिरतुर एवं जांगला में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त आज सोमवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है । पकड़े गये विधि से संघर्षरत बालक/बालिका को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया है ।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार नक्सलियों में वर्ष 2012 से सक्रिय बोटी माड़वी पिता नन्दों माड़वी- निवासी मावलीपारा बेंचरम थाना जांगला, पदनाम – जनताना सरकार अध्यक्ष, बेंचरम, इनाम एक लाख,बदरू वाचम पिता पाण्डू वाचम-निवासी मावलीपारा बेंचरम थाना जांगला, पदनाम – जनताना सरकार उपाध्यक्ष, बेंचरम, वर्ष 2015 से सक्रिय,मुन्ना राम पोड़ियामी पिता पायको पोड़ियामी-निवासी डोंगरपारा जैगुर थाना जांगला, पदनाम- मिलिशिया सदस्य, इनाम- 20 हजार रुपये इनाम उद्घोषित, (दरभा छसबल कैम्प में पदस्थ सीसी की हत्या में शामिल ), वर्ष 2015 से सक्रिय शामिल हैं।इसी तरह पोदिया मुड़ामी पिता सन्नू मुड़ामी निवासी डोंगरीपारा बेंचरम थाना जांगला, पदनाम- मिलिशिया सदस्य, वर्ष 2005 से सक्रिय, रामलू उरसा पिता आयतू उरसा पटेलपारा बड़े तुंगाली थाना जांगला, पदनाम- मिलिशिया सदस्य, वर्ष 2022 से सक्रिय तथा बिज्जा उरसा पिता मासा उरसा निवासी पटेलपारा थाना जांगला जिला बीजापुर,पदनाम – मिलिशिया सदस्य, वर्ष 2023 से सक्रिय को भी गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार नक्सलियों में सतीश मरकाम पिता सोमलू मरकाम,निवासी जप्पेमरका थाना मिरतुर जिला बीजापुर, पदनाम पोमरा आरपीसी सीएनएम सदस्य वर्ष 2018 से सक्रिय, शांति पोटाम पिता सुक्कु पोटाम निवासी पेरमापारा पुसनार थाना गंगालूर, जिला बीजापुर, पदनाम- गंगालूर एरिया कमेटी पीएलजीए सदस्या, वर्ष 2013 से सक्रिय तथा रीना ओयाम पिता लखमू ओयाम, निवासी स्कूलपारा पेददाजोजेर थाना गंगालूर, जिला बीजापुर, गंगालूर एरिया कमेटी पार्टी सदस्या, वर्ष 2015 से सक्रिय भी शामिल है।दो विधि से संघर्षरत बालक गिरफ्तार एवं एक बालिका को भी बालिका को भी पकड़ा गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे/केशव
------------------