जगदलपुर : 27 जून तक किरंदुल नहीं जाएगी नाइट एक्सप्रेस
Jun 21, 2024, 16:03 IST
जगदलपुर, 21 जून (हि.स.)। किरंदुल-कोत्तवालसा रेललाइन पर दंतेवाड़ा-कमलूर के बीच निर्माण कार्यों के चलते 27 जून तक विशाखापट्नम-किरंदुल के बीच चलने वाली नाइट एक्सप्रेस ट्रेन किरंदुल तक नहीं चलेगी। वाल्टेयर रेलमंडल के सीनियर डीसीएम के. संदीप ने बताया कि दंतेवाड़ा-कमलूर सेक्शन पर डबल लाइन का प्री नॉन इंटरलॉकिंग व नॉन इंटरलॉकिंग काम किया जाना है। ऐसे में 21 से 25 जून तक विशाखापट्नम से किरंदुल जाने वाली नाइट एक्सप्रेस ट्रेन को दंतेवाड़ा तक चलाया जाएगा। वहीं 22 से 26 जून तक किरंदुल से विशाखापट्नम जाने वाली नाइट एक्सप्रेस ट्रेन दंतेवाड़ा विशाखापट्नम के बीच चलेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे