मतदाता जागरुकता में सम्मानित हुए नवविवाहिता, वरिष्ठ नागरिक एवं युवा

 


भिलाईनगर, 4 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा निर्वाचन 2024 में लोगों के शत्-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने तथा मतदान करवाने के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत गुरुवार को भिलाई नगर निगम सीमा क्षेत्र के विधानसभा क्रमांक 65 भिलाईनगर के 16 स्थानों में नवविवाहता वधु, युवा मतदाता एवं वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया गया।

विधानसभा 65 भिलाईनगर के सहायक रिर्टर्निग आफिसर एवं डिप्टी कलेक्टर योगिता देवांगन, भिलाई नगर के तहसीलदार पंचभाई गुरूदत्त ने वरिष्ठ नागरिकों, नवविवाहिता वधुओं काे तिलक लगाकर सम्मान किया एवं आने वाले लोकसभा चुनाव में स्वयं के मतदान के साथ लोगो को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल