नव पदस्थ कांकेर कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर ने किया पदभार ग्रहण

 


कांकेर, 12 जून (हि.स.)। जिले के नव पदस्थ कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर ने आज बुधवार को पदभार ग्रहण किया ।पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होने अपनी प्राथमिकताओं को सामने रखते हुए कहा कि जिले में अवैध तरीके से हो रहे खनिज उत्खनन, लखनपुरी से अरौद तक गलत तरीके से बनाए गए गति अवरोधक, कांकेर के तालाबों के साथ पेयजल व्यवस्था पर जल्द कार्रवाई की जाएगी।

इस दौरान स्थानिय पत्रकारों ने राष्ट्रीय स्तर पर साहित्य,कला जगत, समाजसेवा के साथ शासन प्रशासन की जन कल्याणकारी योजनाओं सहित सकारात्मक खबरों को प्रथमिकता देने के साथ विस्तृत चर्चा कर अपने सुझाव भी रखे।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे/केशव

---------------