रायपुर : सार्वजनिक शौचालयों के रख-रखाव में लापरवाही, सुलभ इंटरनेशनल पर 55 हजार का अर्थदंड

 


सड़क पर पानी बहाने व गंदगी फैलाने पर एम.जी. रोड की दुकान सील

रायपुर, 17 जनवरी (हि.स.)। सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस आर्गेनाइजेशन द्वारा बुधवार को संचालित सार्वजनिक व सामुदायिक शौचालयों की सफाई व रख-रखाव में लापरवाही पाए जाने पर नगर निगम ने 55 हजार रुपये का अर्थदंड लगाया है। वहीं जोन 2 में व्यावसायिक प्रतिष्ठान द्वारा सड़कों में पानी बहाने व गंदगी फैलाने पर दुकान सील करने की कार्यवाही जोन कमिश्नर द्वारा की गई है।

उल्लेखनीय है कि, कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के मार्गदर्शन में नगर निगम के सभी वार्ड में सघन सफाई अभियान संचालित किया जा रहा है। निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा के निर्देश पर मुख्यालय के अधिकारियों के साथ स्वच्छ भारत मिशन, सभी जोन कमिश्नर व जोन स्वास्थ्य अधिकारियों की टीम सभी वार्ड में निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा रहा है। सुलभ इंटरनेशनल पर यह कार्यवाही जोन 5 के कमिश्नर व उनकी टीम द्वारा किया गया है।

जोन 5 कमिश्नर सुशील चौधरी व उनकी टीम द्वारा सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस आर्गेनाइजेशन द्वारा संचालित मंगल बाजार, सखाराम दुबे, डंगनिया व लाखे नगर सुलभ शौचालयों का भी आज औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें मंगल बाजार के गली नंबर 5 में संचालित शौचालय में केयर टेकर अनुपस्थित पाए जाने पर 15 हजार रुपये का दंड, गली नंबर 10 के शौचालय में बदबू एवं अत्यधिक गंदगी पाए जाने पर 10 हजार रुपये, सखाराम दुबे स्कूल स्थित सुलभ शौचालय के सीटों में गंदगी व डस्टबिन में कचरा जाम पाए जाने पर 10 हजार रुपये, डंगनिया सुलभ शौचालय परिसर में गंदगी व समुचित सफाई न होने व जगह-जगह कचरा पाए जाने पर 10 हजार रुपये व लाखे नगर सुलभ शौचालय में बाल्टी, मग, हैंडवाश जैसी आवश्यक व्यवस्था न होने पर 10 हजार रुपये का दंड आरोपित किया गया है। जोन कमिश्नर ने इन स्थलों पर तत्काल व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश मौके पर ही दिए गए।

जोन क्र. 02 के कमिश्नर आर.के. डोंगरे, जोन स्वास्थ्य अधिकारी रवि लावनिया सहित पूरी टीम सड़कों में गंदगी फैलाने वालों पर कार्यवाही करने आज भी निकली। इस दौरान एम.जी. रोड में मुंबई सिगड़ी डोसा एवं पाव भाजी प्रतिष्ठान को सड़क पर पानी बहाते व चारों ओर गंदगी फैलाते पाए जाने पर इस दुकान को सील कर दिया गया है। नगर निगम इस संस्थान को सार्वजनिक मार्ग को क्षति पहुंचाने व आम लोगों की सुविधाओं पर बाधा बनने पर पृथक से अर्थदंड लगाए जाने हेतु नोटिस भी दिया जा रहा है।

आयुक्त श्री मिश्रा ने स्वच्छ भारत मिशन व जोन अधिकारियों से स्पष्ट तौर पर कहा है कि सफाई व्यवस्था में लापरवाही पर कड़ी कार्यवाही करें एवं अपने जोन में सफाई व्यवस्था की हर गतिविधियों की निगरानी के लिए पूरी टीम के साथ जमीनी स्तर पर निगरानी रखें। उन्होंने यह भी कहा है कि व्यावसायिक संगठनों, रेसिडेंशियल कॉलोनी और मोहल्ला समितियों को भी स्वच्छता कार्यक्रमों से जोड़कर इस अभियान को हर घर तक पहुंचाए।

हिन्दुस्थान समाचार/गायत्री प्रसाद