बिहान से जुड़कर लखपति दीदी बनी नीलम साहू़ व निरूपा साहू गृहणी से बनी ड्रोन दीदी
रायपुर, 11 मार्च (हि.स.)। राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित राज्यस्तरीय महापंचायत में सोमवार को केंद्रीय राज्यमंत्री पंचायतीराज मंत्रालय कपिल मोरेश्वर पाटिल एवं उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने नीलम साहू को लखपति दीदी और निरूपा साहू को ड्रोन दीदी के रूप में सम्मानित किया।
ग्राम पंचायत डोमा,विकासखण्ड अभनपुर जिला रायपुर की नीलम साहू बिहान योजना से जुड़ी हुई हैं और 2021 से बैंक सखी के रूप में बैंक ऑफ बड़ौदा के ब्रांच-तोरला में कार्यरत हैं। साहू लोक सेवा केन्द्र संचालित कर रही है जहां वो पेन कार्ड, आधार कार्ड, लाइसेंस का निर्माण कराने का कार्य, बीमा संबंधी कार्य, श्रमिक कार्ड रेलवे टिकट फंड ट्रान्सफर इत्यादि एवं कृषिगत कार्य भी कर रही हैं, जिससे इनकी वार्षिक आय लगभग तीन लाख रुपये होती है।
बलौदाबाजार के लाहोर ग्राम की निवासी निरूपा साहू ने गृहणी होकर भी कुछ कर दिखाने का जज़्बा को जगाए रखा। उन्होंने अपने सपनों को पूरा करने गृहणी से ड्रोन दीदी तक का सफर तय किया है अपनी नई पहचान बनाई है। उन्होंने इफको संस्था के सहयोग से ड्रोन दीदी हेतु ग्वालियर में 15 दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त की है। साहू बिहान योजना से जुड़ी हुई हैं और कृषिगत कार्यों से दो लाख 50 हजार रुपये वार्षिक आय भी प्राप्त कर रही है।
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार द्वारा लखपति दीदी योजना शुरु की गई है। योजना के लागू होने से स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी करीब 10 करोड़ महिलाओं को लाभ होगा। योजना के तहत स्वयं सहायता समूह में बैंक वाली दीदी, दवाई वाली दीदी, आंगनवाड़ी वाली दीदी शामिल है लखपति दीदी योजना इनके लिए स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग प्रोग्राम है, जो देश की इन दीदी को एलईडी, प्लंबिंग, ड्रोन रिपेयरिंग जैसे टेक्निकल वर्क की स्किल ट्रेनिंग देकर उन्हें पैसा कमाने के योग्य बनाएगा।सरकार द्वारा उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल