नक्सलियों ने पामेड़ इलाके के कई गांवों के जंगलों में हवाई हमले का लगाया आरोप

 


बीजापुर, 11 अप्रेल(हि.स.)। जिले के सीमावर्ती पामेड़ इलाके के पालागुड़ा, इत्तागुड़ा, जिलोरगट्टा, गोम्मगुड़ा व कंचाल गांवों के जंगलों में रॉकेट से 30 से अधिक हवाई बमबारी कर हमले का आरोप नक्सलियों के दक्षिण बस्तर डिविजन कमेटी के सचिव गंगा ने प्रेस वक्तव्य जारी कर लगाया है। नक्सलियों का दावा है कि हवाई बमबारी से ग्रामीणों में भय व्याप्त है। नक्सलियों की दक्षिण बस्तर डिविजन कमेटी ने बीते 07 अप्रैल के रात 11:45 बजे को हवाई बमबारी का आरोप लगाया है, साक्ष्य के रूप में तस्वीरों के साथ पर्चा जारी किया है।

उल्लेखनीय है कि नक्सली इससे पहले भी कई बार प्रेस वक्तव्य जारी कर हवाई हमले का आरोप लगा चुके हैं। अक्सर देखा गया है कि किसी बड़ी मुठभेड़ में नक्सलियों के मारे जाने के बाद हवाई हमले का आरोप लगाकर अपने संगठन का मनोबल बनाये रखने का प्रयास नक्सली करते हैं। वहीं इसके विपरीत पुलिस व फोर्स की तरफ से नक्सलियों के द्वारा लगाये गये हवाई हमले के आरोप को नकारते रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे