नक्सलियों ने आमदई खदान में काम बंद करने व परिवहन संघ के सदस्यों काे जान से मारने का लगाया बैनर-पोस्टर

 


नारायणपुर, 24 अगस्त (हि.स.)। जिले के छोटे डोंगर थाना क्षेत्र अंर्तगत थाने से महज 800 मीटर दूरी पर नक्सलियों के पूर्वी बस्तर डिवीजन कमेटी ने बैनर-पोस्टर लगाकर आमदई खदान से लाैह अयस्क का परिवहन तत्काल बंद करने परिवहन संघ के नामजद सदस्यों काे जान से मारने की धमकी दी है। नक्सलियों ने परिवहन संघ के साथ आमदई खदान लाैह अयस्क खदान में काम करने वाले मजदूरों को भी काम नही करने की चेतावनी दी है। सूचना पर पुलिस ने नक्सलियों द्वारा लगाये गये बैनर-पोस्टर काे अपने कब्जे में ले लिया है।

छोटे डोंगर थाने के पास लगाये गये नक्सलियों के बैनर-पोस्टर में परिवहन संघ के सदस्य तामेश्वर उसेंडी, शरद कश्यप, दिनेश मिंज, लक्की, सुकमन, सत्तू, सोनसिग का नाम लिखकर तत्काल माइंस में परिवहन का काम बंद करने की धमकी दी गई है। बैनर-पोस्टर में लिखा है कि, ऐसा नहीं किया गया तो सागर साहू और कोमल मांझी की तरह मौत की सजा दी जाएगी। नक्सलियों के इस बैनर के बाद से परिवहन संघ के सदस्यों में दहशत व्याप्त है। वहीं स्थानीय मजदूरों को भी चेतावनी दी गई है, जिससे वह भी डरे हुए हैं। नक्सलियों द्वारा बैनर-पोस्टर लगाकर नामजद लाेगाें काे जान से मारने की धमकी के बाद इलाके में सुरक्षबलाें के द्वारा नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे / केशव केदारनाथ शर्मा