नक्सलियों के राशन सामाग्री जंगल से जब्त
धमतरी, 27 जून (हि.स.)। घने जंगलों के बीच डंप बनाकर रखे नक्सलियों के खाद्य सामाग्रियों को डीआरजी धमतरी व सीआरपीएफ जवानों की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करके जब्त किया है। बारिश के बीच नक्सली घने जंगलों में अपना भूख मिटाने ग्रामीणों को डरा-धमकाकर वसूले राशन सामाग्रियों को डंप बनाकर रखे थे। इसकी जानकारी सिर्फ कुछ ही नक्सलियों को होती है। इधर नक्सल विरोधी अभियान में निकले डीआरजी धमतरी और सीआरपीएफ जवानों को जंगल के डंप पता चलते ही वहां रखे नक्सलियों के राशन सामाग्रियों को जब्त कर कार्रवाई की है।
पुलिस ने बताया कि डीआरजी टीम को सूचना मिली कि नक्सलियों द्वारा ग्रामीणों को डरा-धमकाकर लेवी एवं राशन को इकट्ठा किया गया है और इसको गड्ढा व सुरंग खोदकर डंप किया है। यह सूचना मिलने पर डीआरजी धमतरी एवं सीआरपीएफ 211वीं वाहिनी को विशेष नक्सल सर्च अभियान पर 26 जून को रवाना किया गया। पांच दिनों तक चले इस अभियान में तीन अलग-अलग जगह यथा टापरापानी (कोण्डागांव-धमतरी सीमा), एकावरी (थाना बोरई) एवं मुंहकोट (थाना खल्लारी के जंगलों से नक्सलियों के डंप राशन एवं खाद्य सामग्री इलेक्ट्रिकल उपकरण एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई है। यह सामग्री नक्सलियों ने बड़े-बड़े गड्ढे़ एवं सुरंग का निर्माण कर पत्तों से ढ़ककर छिपाई थी। यह सामग्री रावस समन्वय कमेटी के नक्सलियों द्वारा डम्प की गई थी और इसका उपयोग नक्सलियों द्वारा वर्षा ऋतु के दौरान किया जाता।डीआरजी धमतरी व सीआरपीएफ जवानों ने नक्सलियों के तीन डंप जगहों से सोलर प्लेट मय तार एक नग, 120 किलो चावल, 11 किलो दाल, छह किलो शक्कर, 28 पैकेट चायपत्ती, 15 पैकेट हल्दी, 16 लीटर तेल, चार जोड़ी चप्पल, अन्तवस्त्र 14 नग, गमछा तीन नग, शिलाजीत पांच डिब्बा शामिल है। पुलिस जवान इस कार्रवाई के बाद आगे की जांच में जुटी हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा