कांकेर : नक्सलियों ने बार देवरी में चुनाव बहिष्कार के लगाये बैनर, फेंके पर्चे

 


कांकेर, 04 नवंबर (हि.स.)। जिले के आमाबेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत जिला मुख्यालय से महज 10 किमी दूरी पर ग्राम पंचायत बार देवरी के सप्ताहिक बजार स्थल में बीती रात में प्रथम चरण के मतदान से दो दिन पहले नक्सलियों ने चुनाव बहिष्कार के बैनर लगाकर एवं बड़ी मात्रा में पर्चे फेंके हैं। इसके साथ ही नक्सलियों ने आमाबेड़ा से नागरबेडा मार्ग में भी पर्चा फेंका है। पर्चे में चुनाव बहिष्कार करने एवं वोट मांगने वाले राजनीतिक पार्टियों को कटघरे में खड़ा कर सजा देने की बात लिखी गई है। सूचना पर आज शनिवार को पुलिस मौके पर पहुंचकर नक्सली बैनर-पर्चे जब्त कर लिया है।

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में बस्तर और दुर्ग संभाग के 20 विधानसभा सीटों पर 07 नवंबर को मतदान होना है। लेकिन चुनाव को प्रभावित करने लगातार नक्सली चुनाव बहिष्कार के बैनर और पर्चे फेंक रहे हैं, वहीं नक्सलियों के द्वारा मुखबिरी के नाम पर ग्रामीणों की हत्या कर खौफ का माहौल बनाने का प्रयास किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे