नक्सलियों ने मनेगांव में विधानसभा चुनाव बहिष्कार के लगाये बैनर-पर्चे
Oct 19, 2023, 15:33 IST
कांकेर, 19 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कोयलीबेड़ा इलाके के मनेगांव में गुरुवार को नक्सलियों ने विधानसभा चुनाव बहिष्कार को लेकर बैनर लगाकर पर्चे भी फेंके हैं। नक्सलियों द्वारा जारी बैनर-पर्चे में भाजपा को देश और जनता के लिए खतरा बताया है, वहीं साम्राज्यवादी वैश्वीकरण पर अमल कर रही जन विरोधी कांग्रेस का विरोध करने का जिक्र किया गया है। जारी बैनर-पर्चे में नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने, जनताना सरकारों को बचाओ व मजबूत करने की अपील किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे