बीजापुर : नक्सलियों ने लोकसभा चुनाव केे बहिष्कार का लगाया बैनर-पोस्टर

 


बीजापुर, 17 अप्रैल(हि.स.)। जिला के पाहुरनार, छोटे करका, चेरपाल, तुमरीगुंडा में लोकसभा चुनाव में मतदान से 02 दिन पहले नक्सलियों ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करते हुए बैनर लगाया है। यहां नक्सलियों ने मंगलवार आधी रात गांव के स्कूल समेत अन्य क्षेत्रों में बैनर पोस्टर लगाए हैं। जिसमें लोगों से वोट नहीं देने की अपील की है। बारसूर पुलिस ने बैनर पोस्टर को अपने कब्जे में ले लिया है।

नक्सलियों ने भाजपा नेताओं के खिलाफ मौत का फरमान जारी करते हुए नक्सली इलाके में चुनाव प्रचार नहीं करने, अगर चुनाव प्रचार करते हैं तो उन्हें भी बीजापुर जिले के तिरुपति कटला और कैलाश नाग की तरह मौत की सजा देने का बैनर लगा रखा है। एक अन्य पोस्टर पर लिखा गया है कि चुनाव के जरिए सरकार बदलने से जनता की एक भी बुनियादी समस्या का हल नहीं होता है। पांचवी अनुसूची, पेसा, और ग्राम सभा का कानून लागू नहीं होता तो नेताओं को वोट न दें। नक्सलियों के द्वारा किए गए इस बैनर पोस्टरबाजी से लोकतंत्र के महापर्व में आतंक और भय का माहौल खड़ा करने का प्रयास किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे