कांकेर : नक्सलियों ने कलगांव पुल पर चुनाव बहिष्कार का लगाया बैनर
कांकेर, 15 मार्च (हि.स.)। जिले के अंतागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत कलगांव पुल पर शुक्रवार को चुनाव बहिष्कार का नक्सलियों ने बैनर लगाया है। अगले महीने लोकसभा चुनाव होना है, ऐसे में कभी भी चुनाव आचार संहिता लग सकता है। इसे देखते हुए नक्सली भी चुनाव बहिष्कार का अपना काम शुरू कर दिया है। नक्सली बैनर में आरएसएस और प्रधानमंत्री पर झूठे वादे कर लोगों को भ्रमित करने का आरोप लगाया गया है।
उल्लेखनीय है कि नक्सलियों द्वारा विधानसभा चुनाव के बहिष्कार की अपील लोगों से की थी। इसे लेकर उन्होंने एक शॉर्ट फिल्म भी बनाई थी। करीब 06 मिनट 50 सेकेंड की इस फिल्म में ग्रामीणों से क्षेत्रीय बोली गोंडी में एक्टिंग कराई गई थी। इसके जरिए नक्सलियों ने उम्मीदवार के चुनाव जीतने से लेकर सरकार बनने और मणिपुर हिंसा समेत स्थानीय मुद्दों को उठाया था।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे