नक्सलियों द्वारा लगाये गये प्रेशर आईईडी विस्फोट से एक मजदूर घायल

 


नारायणपुर, 30 अप्रेल(हि.स.)। जिले के छोटे डोंगर थाना क्षेत्र अंर्तगत आमदई खदान के पास नक्सलियों द्वारा लगाये गये आईईडी की चपेट में आकर एक मजदूर घायल हो गया है।

मिली जानकारी के अनुसार आमदई लौह अयस्क खदान से आज मंगलवार दोपहर में खाना खाने के लिए जा रहे मजदूर मुनेश पटेल निवासी राजपुर का पर पैर नक्सलियों द्वारा लगाये गये प्रेशर आईईडी में पड़ गया, जिससे जोर का धमाका हुआ। धमाके की आवाज सुनते ही अन्य मजदूर मौके पर पहुंचकर घायल मजदूर को उपचार के लिए छोटे डोंगर अस्पताल तक पहुंचाया।जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

आईईडी विस्फोट की घटना के बाद पुलिस आमादई खदान के आस-पास सर्चिंग कर रही है। नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए आमदई खदान के पास आईईडी लगा कर रखा था, जिसका शिकार मजदूर को होना पड़ा है। विदित हो कि इससे पहले भी इस इलाके में नक्सलियों के द्वारा लगाये गये आईईडी विस्फोट से 02 मजदूरों की मौत हो चुकी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे/केशव