नक्सलियों ने ठेकेदार सहित 4 मजदूरों को अगवा किया
रायपुर/सुकमा, 12 फरवरी (हि.स.)। बस्तर संभाग के सुकमा जिले के जगरगुंडा इलाके में नक्सलियों ने बीती देर शाम जीवन मिशन काम में लगे ठेकेदार सहित 4 मजदूरों को अगवा कर लिया। वे अपने साथ जेसीबी मशीन भी ले गए हैं। अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
ग्रामीण सूत्रों से मिली जानकारी के सुकमा जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र के बीजापुर व सुकमा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में बसे सिंगारम गांव में नल जल मिशन योजना का काम चल रहा था। रविवार शाम हथियारबंद नक्सली निर्माण स्थल पहुंचे और निर्माण कार्य में लगे जेसीबी ऑपरेटर, पेटी ठेकेदार और 2 मजदूरों का अपहरण करके अपने साथ ले गए। जेसीबी मशीन को भी माओवादी अपने साथ ले गए।परिजनों ने नक्सल संगठन से बंधकों को रिहा करने की अपील की है।
हिन्दुस्थान समाचार /मोहन ठाकुर /केशव/संजीव