नक्सलियों ने कमारगुड़ा में कैम्पर वाहन को किया आग के हवाले

 


दंतेवाड़ा, 20 दिसंबर (हि.स.)। जिले के अरनपुर-जगरगुंडा मार्ग पर ग्राम कामरगुड़ा के पास नक्सलियों ने बुधवार रात 08 बजे एक कैंपर वाहन को आग के हवाले कर दिया। वाहन सड़क निर्माण मे लगे वाहनों के लिए डीजल छोड़कर वापस लौट रहा था, जिसे नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार अरनपुर से जगरगुंडा के बीच पांच किलोमीटर सड़क का निर्माण जारी है। इस काम में बड़ी संख्या में वाहन लगे हुए हैं। इन वाहनों के लिए डीजल छोडने के कैंपर वाहन गया हुआ था। वापसी के दौरान कामरगुड़ा के पास पहले से घात लगाए बैठे नक्सलियों ने वाहन को रोक लिया और आग लगा दी।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे/केशव