नारायणपुर : नक्सलियों ने पर्चा जारी कर चार भाजपा नेताओं को मौत की सजा देने का सुनाया फरमान
Apr 20, 2024, 18:22 IST
नारायणपुर, 20 अप्रैल (हि.स.)। नक्सलियों ने शनिवार को मंत्री केदार कश्यप के करीबी भाजपा के चार स्थानीय नेताओं को धमकी भरा पर्चा जारी कर मौत की सजा देने का फरमान जारी किया है। जिन नेताओं को धमकी दी गई है उनमें भाजपा नेता जयप्रकाश शर्मा, संजय तिवारी, गुलाब बघेल और शांतनु दुग्गा शामिल हैं। नक्सलियों ने चुनाव बहिष्कार के साथ ही भाजपा और कांग्रेस नेताओं को मार भगाने की बात कह रहे हैं। वहीं उन्होंने खोड़गांव और तेलसी के पास बैनर-पर्चा लगाकर बड़गांव और अंजरेल माइंस के काम को लेकर फिर एक बार फरमान जारी करते हुए चार भाजपा नेताओं को मौत की सजा देने का पर्चा जारी किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे