नारायणपुर : नक्सलियों ने जमकर मचाया उत्पात, पेड़ काटकर-सड़क खोदकर मार्ग किया अवरुद्ध

 


नारायणपुर, 21 दिसंबर (हि.स.)। जिले के अबूझमाड़ इलाके को पूरी तरह बंद करने के लिए ओरछा मार्ग पर सोनपुर-कोहकामेटा इलाके में नक्सलियों के माड़ डिविजन ने गुरुवार को जमकर उत्पात मचाया है। नक्सलियों ने अलग-अलग इलाकों में पेड़ काटकर तथा सड़क खोदकर मार्ग को बंद कर दिया है, साथ ही नक्सलियों ने बड़े पैमाने पर बैनर-पोस्टर लगाकर भाजपा नेता की हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए 22 दिसंबर को भारत बंद का ऐलान किया है। उल्लेखनीय है कि चुनाव के बाद इस इलाके में अब तक सुरक्षा बलों के तीन जवान शहीद हो चुके हैं। इसके अलावा भाजपा के एक नेता सहित दो नागरिकों को भी नक्सली मौत के घाट उतार चुके हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे