जगदलपुर : नक्सलियों ने घोषणा पत्रों को बताया झूठा, किया चुनाव बहिष्कार

 






जगदलपुर, 06 नवम्बर (हि.स.)। नक्सलियों के दण्डकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी प्रवक्ता विकल्प के द्वारा सोमवार को जारी लंबे चौड़े प्रेस विज्ञप्ति में विधानसभा चुनाव का बहिष्कार की अपील किया है। नक्सली प्रवक्ता विकल्प ने जनता को भाजपा से खतरा बताया है, वहीं कांग्रेस की नीतियों को जनविरोधी ठहराया है। नक्सलियों ने दोनों ही पार्टियों के घोषणा पत्र झूठा बताते हुए जनता से राजनैतिक दलों के वायदों पर विश्वास नहीं करने की अपील की है।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे