नारायणपुर : नक्सलियों ने आईईडी लगाकर किया मार्ग अवरुद्ध, टांगे बैनर

 


नारायणपुर, 27 मार्च (हि.स.)। जिले के छोटेडोंगर क्षेत्र अंतर्गत पुलिस कैम्प कड़ेनार एवं कड़ियामेटा के बीच ग्राम बुरगुम के पास आज बुधवार को नक्सलियों के पूर्व बस्तर डिविजन कमेटी ने पेड़ गिराकर, सड़क खोदने के साथ ही सड़क पर आईईडी लगाकर मार्ग को अवरुद्ध कर बैनर लगा दिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस एवं सुरक्षाबलों के जवान नक्सलियों द्वारा लगाये गये आईईडी को सुरक्षित बरामद कर निष्क्रिय कर दिया है। सुरक्षाबल पर्चे-बैनर को जब्त कर इलाके की सर्चिंग कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे