नक्सलियों द्वारा लगाये गये 10 किग्रा का आईईडी बररामद
Jul 30, 2024, 18:53 IST
बीजापुर, 30 जुलाई (हि.स.)। जिले के थाना कुटरू क्षेत्र अंर्तगत बेदरे मार्ग पर अम्बेली नाला के आगे पाईप वाले पुल पर नक्सलियों द्वारा अपने कथित नक्सली शहीदी सप्ताह के दाैरान आज मंगलवार काे सुरक्षाबलों को नुकसान पंहुचने के लिये कमांड स्विच के साथ किसी बड़ी वारदात काे अंजााम देने के लिए 10 किग्रा का आईईडी लगाया गया था।
थाना कुटरू, डीआरजी एवं बीडीएस बीजापुर की टीम की सजगता एवं मुस्तैदी व सूझबूझ से नक्सलियों द्वारा लगाये गये 10 किग्रा का आईईडी बरामद कर सुरक्षित डी-माईनिंग की कायर्वाही पश्चात बीडीएस बीजापुर की टीम द्वारा मौके पर निष्क्रिय कर नक्सलियों के नापक मंसूबे काे विफल कर दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे / केशव केदारनाथ शर्मा