नारायणपुर : हत्या की वारदात में शामिल नक्सली मिलिशिया डिप्टी कमाण्डर गिरफ्तार

 


नारायणपुर, 08 जनवरी (हि.स.)। जिला बल व डीआरजी की टीम ने हत्या की वारदात में शामिल एक नक्सली मिलिशिया डिप्टी कमांडर को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत मुखबिर की सूचना मिली कि कोमल मांझी की हत्या की वारदात में शामिल एक नक्सली शंकर उर्फ बोके उर्फ कृष्णा पोड़ियाम को ग्राम मकसोली क्षेत्र में देखा गया है। सूचना पर थाना छोटेडोंगर से जिला बल एवं डीआरजी की टीम को कार्रवाई हेतु रवाना किया गया। अभियान के दौरान ग्राम मकसोली से नक्सलियों के नेलनार एरिया कमेटी के अंतर्गत ग्राम भटबेड़ा मिलिशिया डिप्टी कमाण्डर शंकर उर्फ बोके उर्फ कृष्णा पोड़ियाम निवासी मकसोली को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार नक्सली मिलिशिया का डिप्टी कमाण्डर शंकर उर्फ बोके उर्फ कृष्णा पोड़ियाम 09 दिसंबर 2023 को अपने साथी नक्सलियों के साथ मिलकर तारभाठापारा निवासी कोमल मांझी की हत्या की वारदात में शामिल रहना स्वीकार किया है। उक्त घटना पर थाना छोटेडोंगर में अपराध पंजीबद्ध किया गया था। इस मामले में आरोपित शंकर उर्फ बोके उर्फ कृष्णा पोड़ियाम को गिरफ्तार कर थाना छोटेडोंगर में कार्रवाई उपरांत आज सोमवार को अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे