कांकेर : महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने ग्राम माटोली में लगाया शिविर
कांकेर, 08 दिसंबर (हि.स.)। जिले के शासकीय वीर गैंदसिंह महाविद्यालय पखांजूर के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने ग्राम माटोली में एनएसएस शिविर का आयोजन किया है। कार्यक्रम अधिकारी प्रो. रोशन डोंगरे ने शुक्रवार को बताया कि शिविर में स्वयं सेवकों के द्वारा 13 दिसंबर तक गांव में स्वच्छता, साफ-सफाई, योगा, सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम के अंधविश्वास को दूर करने, शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम की प्रस्तुति दंगे। इसके अलावा लोगों की समस्याओं को समझेंगे और कैसे दूर कर सकते इस पर चर्चा की जाएगी। इसमें प्रमुख रूप से सरपंच चंद्रवीर मराई, प्राचार्य डीएल बढ़ाई, गोपेश दास साहू, देवसिंह कंवर, नाहिद परवीन, ग्राम के गणमान्य नागरिक, महाविद्यालय परिवार और स्वयं सेवक व अन्य उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे