सेवानिवृत्ति आईएएस नरेंद्र शुक्ला और निगम के पूर्व जोन कमिश्नर आलोक चंद्रवंशी बने सूचना आयुक्त

 


रायपुर, 16 मार्च (हि.स.)। राज्य सूचना आयोग में रिक्त सूचना आयुक्त के दो पदों के लिए सेवानिवृत्ति आईएएस नरेंद्र शुक्ला और निगम के पूर्व जोन कमिश्नर आलोक चंद्रवंशी का चयन किया गया है। इनकी नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया गया है।

चयन समिति की शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास में बैठक हुई। बैठक में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, सचिव मुकेश कुमार शामिल हुए। नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत राजधानी से बाहर होने के कारण शामिल नहीं हो सके। इस बैठक में सेवानिवृत्ति आईएएस नरेंद्र शुक्ला और निगम के पूर्व जोन कमिश्नर आलोक चंद्रवंशी के नामों पर मुहर लगाने के बाद शनिवार को इनकी नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा