श्रीकृष्ण का रहस्यमई मंदिर-सकलनारायण गुफा के द्वार खुले, भक्तों ने किया दर्शन

 


बीजापुर, 9 अप्रैल (हि.स.)। जिला मुख्यालय से लगभग 50 किमी की दुरी पर भोपालपटनम ब्लाक के पोषणपल्ली गांव में सकलनारायण गुफा है। इस गुफा के अंदर कृष्ण भगवान का मंदिर है। वर्ष में एक दिन गुड़ी पड़वा-हिन्दू नववर्ष के शुभ अवसर पर मंदिर खोला जाता है। हिन्दू नववर्ष के शुभ अवसर पर भक्तों के लिए वर्ष में एक बार खुलने वाले श्रीकृष्णजी के रहस्यमई मंदिर सकलनारायण गुफा में आज मंगलवार को भक्तों ने दर्शन कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। श्रीकृष्ण के दर्शन करने सकलनारायण गुफा तक पंहुचने के लिए लगभग 02 किमी की पहाड़ी की चढ़ाई करनी होती है। गुफा के अंदर गोर्वर्धन पर्वत उठये हुए भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति स्थापित है। कुछ दूर आगे चलने के बाद दायीं ओर रुक्मणि की गुफा और गोपियों की गुफा भी है। पहाड़ी में पत्थर से पानी गिरता हैं जिसे लोग प्रसाद के रूप में ग्रहण करते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे