छत्तीसगढ़ में मुस्लिम समाज ने 501 दीप प्रज्वलित कर मनायी राम दिवाली
रायपुर, 22 जनवरी (हि.स.)। अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर सोमवार की शाम छ.ग. मुस्लिम पसमांदा समाज के द्वारा प्रदेश संयोजक डॉ.सलीम राज एवं अध्यक्ष रिज़वान पटवा के द्वारा मोमिनपारा में मूसा होटल के सामने भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस दौरान मुस्लिम पसमांदा समाज के द्वारा 501 दीप प्रज्वल्लित कर मुस्लिम बंधुओं ने भारतवर्ष में सौहार्द्र एवं अमन शांति की दुआएं की एवं भक्तगणों को हार्दिक शुभकामनाएं दी गई। कार्यक्रम में जवाहर नगर भाजपा अध्यक्ष संतोष साहू, सैयद राजा, मुस्तफा हसन मोनिश, राजा गुलाम मुस्तफा इर्तेका हैदरी, हतेशाम हैदर, खुर्शीद अली हाजी, कलाम हैदर अली सहित समस्त मुस्लिम समाज के लोग उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/गायत्री प्रसाद