संगीत विवि. खैरागढ़ में नि:शुल्क अध्ययन हेतु 25 छात्र-छात्राएं हुए रवाना
दंतेवाड़ा, 18 जुलाई (हि.स.)। जिला प्रशासन व स्कूल शिक्षा विभाग की पहल पर जिले के 12वीं उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के सुनहरे भविष्य के लिए जिला प्रशासन द्वारा इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ में नि:शुल्क अध्ययन का अवसर प्रदान किया जा रहा है। इसी के तहत जिले के विभिन्न संस्थाओं से इच्छुक 25 छात्र-छात्राओं ने खैरागढ़ में विभिन्न विधाओं में अध्ययन करने अपनी रुचि व्यक्त की थी। इन 25 छात्र-छात्राओं को इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में प्रवेश दिलवाने के लिए अभिरुचि परीक्षण को उत्तीर्ण करने के लिए आवश्यक तैयारी जिला प्रशासन व स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा करवाई गई, जिसमें इन 25 छात्र-छात्राओं को विभिन्न विधाओं की तैयारी कराने के लिए आस्था विद्या मंदिर जावंगा में 18 जून से 3 जुलाई तक आवासीय प्रशिक्षण उपलब्ध करवाया था। जिसे आज गुरुवार काे जिला प्रशासन द्वारा इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ में नि:शुल्क अध्ययन के लिए रवाना किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे / चन्द्र नारायण शुक्ल