हत्या, अपहरण, आगजनी की वारदात में शामिल स्थाई वारंटी 02 नक्सली गिरफ्तार
बीजापुर, 05 अप्रेल(हि.स.)। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत थाना मोदकपाल की पुलिस ने गुड्डीपाल एवं नुकनपाल से स्थाई वारंटी 02 नक्सलियों रामचन्द्रम पिता लछमा निवासी गुडडीपाल थाना मोदकपाल एवं नक्सली मंगू तेलम पिता टोवका निवासी नुकनपाल थाना मोदकपाल को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनो नक्सलियों के विरूद्ध थाना मोदकपाल में कार्यवाही उपरान्त आज शुक्रवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार नक्सली कुरसम रामचन्द्रम थाना मोदकपाल क्षेत्रान्तर्गत 07 अप्रेल 2017 को चिन्नाकोड़ेपाल के पास मुख्य मार्ग पर पुलिस पार्टी को जान से मारने की नीयत से आईईडी विस्फोट की वारदात में और 03 सितंबर 2017 को कांदुलनार के जंगल में पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने की वारदात में शामिल था।वह 19 अक्टूबर 2017 को ग्राम कांदुलनार के एक ग्रामीण का अपहरण कर हत्या करने की वारदात एवं 17 जनवरी 2018 को चिन्नाकोड़ेपाल-मुरकीनार रोड पर आईईडी विस्फोट की वारदात में शामिल रहा है। गिरफ्तार नक्सली कुरसम रामचन्द्रम के विरूद्ध थाना मोदकपाल में 04 स्थाई वारंट लंबित है।
गिरफ्तार नक्सली मंगू तेलम पिता टोवका निवासी नुकनपाल 11 अगस्त 2008 को आवापल्ली मार्ग पर धारावारम के पास विद्युत विभाग के वाहन को रोककर डीजल टेंक फोडक़र आगजनी करने की वारदात में शामिल था। उक्त के विरूद्ध थाना मोदकपाल में 01 स्थाई वारंट लंबित है।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे
--------------