लंबित वेतन भुगतान को लेकर नगर पालिका कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर किया विरोध
बीजापुर, 20 जुलाई (हि.स.)। जिले के भोपालपटनम नगर पालिका में संघ के कर्मचारियों ने अपनी लंबित वेतन भुगतान को लेकर चरणबद्ध हड़ताल किया जा रहा है, इसी कड़ी में भोपालपटनम नगर पालिका के कर्मचारियों ने शनिवार काे काली पट्टी बांधकर विरोध जताया है। नगरीय निकायों में हमेशा की तरह वर्तमान में भी कर्मचारियों के वेतन की समस्या बनी हुई है, और वेतन भुगतान हेतु लंबित है। भोपालपटनम नगर पालिका के कर्मचारियों ने बताया कि प्रतिमाह लंबित वेतन भुगतान सुनिश्चित हो इसके लिए ना तो शासन द्वारा कोई सार्थक प्रयास किया जा रहा है और ना ही ही नगरीय निकायों द्वारा प्रतिमाह वेतन का भुगतान किया जा रहा है। जिसके कारण निकायाें के नियमित एवं प्लसेमेंट कर्मचारियों के सामने आर्थिक परेशानी खड़ी हो गई है। कर्मचारियों के वेतन समस्या को शासन स्तर पर ध्यान आर्कषण हेतु आज शनिवार को समस्त नगरीय निकायों के कर्मचारियों द्वारा काली पट्टी लगाकर शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे / चन्द्र नारायण शुक्ल