धमतरी : शहर की पतंग दुकानों में चाइनीज मांझा ढूंढने निकली निगम टीम

 


धमतरी, 13 जनवरी (हि.स.)। चाइनीज मांझा मानवजीवन और पर्यावरण के लिए बेहद खतरनाक है , इसलिए इस मांझा को दुकानों में बिक्री के लिए प्रतिबंधित किया गया है। मकर संक्रांति पर्व के एक दिन पहले शहर के पतंग दुकानों में पतंग खरीदी के लिए बच्चों व लोगों की भीड़ रही। इस बीच नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारियों की टीम ने दुकानों में औचक निरीक्षण कर चाइनीज मांझा की जांच की। जांच के दौरान कहीं भी यह मांझा नहीं मिला है, फिर भी निगम के अधिकारी-कर्मचारियों ने पतंग दुकान के संचालकों को स्पष्ट चेतावनी दी है कि चाइनीज मांझा प्रतिबंधित है। बिक्री करते हुए पाए जाने व शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मकर संक्रांति का पर्व अंचल में हर्षाेल्लास से मनाया जाता है। इस दिन तिल की लड्डू बांटने व पतंग उड़ाने की परंपरा है। 14 जनवरी को क्षेत्र व जिले में मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाएगा, इसकी तैयारी में लोग जुट गए है। पर्व के एक दिन पहले 13 जनवरी को शहर के बनियापारा समेत विभिन्न जगहों पर संचालित पतंग दुकानों में बच्चों व लोगों की भीड़ उमड़ी। इस बीच नगर निगम स्वास्थ्य एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने बनियापारा, गणेश चौक सहित विभिन्न स्थानों में पतंग व मांझा बेचने वाले दुकानदारों का निरीक्षण किया। टीम ने दुकानदारों को स्पष्ट निर्देश दिए है कि प्रतिबंधित चाइनीज मांझा का किसी भी स्थिति में विक्रय न करें। हालांकि निरीक्षण के दौरान टीम को शहर के किसी भी दुकानों में चाइनीज मांझा बेचते हुए नहीं मिला है। चाइनीज मांझा की बिक्री करते हुए पकड़ाने व शिकायत मिलने पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी, इसके लिए दुकानदार स्वयं जिम्मेदार होंगे।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने दुकानदारों को समझाइश देते हुए बताया है कि चाइनीज मांझा मानव जीवन, पक्षियों और पर्यावरण के लिए अत्यंत खतरनाक है। इसके विक्रय पर पूर्ण प्रतिबंध है, उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर जुर्माना व कानूनी कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम ने शहरवासियों से अपील की है कि वे सुरक्षित और स्वदेशी मांझे का ही उपयोग करें तथा किसी भी दुकान में प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बिकते दिखने पर तुरंत नगर निगम को सूचना दें, ताकि आवश्यक कार्रवाई की जा सके। सुरक्षा के मद्देनजर महापौर रामू रोहरा ने बच्चों को मकर संक्रांति पर्व के दिन पतंग काफी सावधानीपूर्वक चलाने की अपील की है, क्योंकि शहर व गांवों में हाईटेंशन तारें गुजरी है, जो खतरनाक साबित हो सकता है। ऐसे में बच्चे सावधानीपूर्वक पतंग उड़ाए।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा