हादसे के बाद जागा नगर निगम, गंधरी पुलिया को किया गया ब्लॉक

 


रायगढ़ , 9 सितंबर (हि.स.)।पिछले दिनों हुई घटना को लेकर निर्मल लाज के सामने स्थित बोगदा गंधरी पुलिया को निगम प्रशासन द्वारा पूरी तरह ब्लॉक कर दिया गया है। निगम प्रशासन ने शहरवासियों से बारिश होने के दौरान पुल से किसी भी तरह से आवाजाही नहीं करने की अपील की है।

बारिश होने पर गंधरी बोगदा पुलिया के ऊपर स्थित जालियों के ढक्कन बह कर निकल जाने की स्थिति बन रही है, जब भी तेज बारिश होती है और निर्मल लाज स्थित गंधरी बोगदा पुलिया में नाले का पानी ऊपर से बहता है तब इसके सतह पर स्थित जालीदार लोहे के ढक्कन पानी के बहाव के कारण निकल जाते हैं। इससे पिछले दिनों दुर्घटना की भी आशंका बनी थी।

किसी भी तरह की अप्रिय दुर्घटना ना हो, इसलिए निगम प्रशासन द्वारा आज पुल के दोनों ओर को लोहे के पाइप और बैरिकेड से वेल्डिंग करते हुए पूर्ण रूप से ब्लॉक कर दिया गया है। निगम प्रशासन द्वारा शहरवासियों से बारिश होने और पुल के ऊपर नाले का पानी बहने एवं पानी भरने के दौरान किसी भी तरह से इसपर आवाजाही नहीं करने की अपील की है।

हिन्दुस्थान समाचार / रघुवीर प्रधान