सांसदों के निलंबित करने के विरोध में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

 


जगदलपुर, 22 दिसंबर(हि.स.)। छत्तीसढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहरी/ग्रामीण द्वारा केंद्र सरकार के द्वारा संसद के दोनो सदनों से 146 सांसदों को निलंबित करने के विरोध में सिरहासार चौंक पर एक दिवसीय प्रदेश व्यापी धरना प्रदर्शन किया गया।

बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य ने कहा कि संसद के शीतकालीन सत्र में पिछले कुछ दिनों से बवाल जारी है। विपक्ष लगातार केंद्र सरकार से संसद में अचानक घुसे लोगों के बाद सुरक्षा पर सवाल उठा रहा है। वही केंद्र सरकार इस सवाल का जवाब देने के बजाय लोकसभा और राज्यसभा के करीब 146 विपक्षी सांसदों को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी से मजबूर युवाओं ने दर्शक दीर्घा से कूदकर संसद में घुसकर धुंआ छोड़कर केंद्र की मोदी सरकार को यह बताने व जगाने की कोशिश की है कि युवा बेरोजगारी से परेशान है। केंद्र सरकार ने संसद के दोनो सदनों से 146 सांसदों को निलंबित व हमारे लोकतंत्र के सिद्धांतों की हत्या कर संसद को लोकतंत्र के कब्रिस्तान में बदल दिया है। उन्होंने कहा कि विपक्षी सांसद द्वारा की गई मिमिक्री एवं राहुल गांधी द्वारा बनाई गई वीडियो की चर्चा सिर्फ गोदी मीडिया दिखा रही है, जिसका कांग्रेस पार्टी पुरजोर विरोध करती है।

जगदलपुर के पूर्व विधायक रेखचन्द जैन ने कहा कि आज भाजपा की तानाशाही सरकार के द्वारा पूरे घटनाक्रम को दबाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे आजमाने की कोशिश की जा रही है। उपराष्ट्रपति जगदीश धनकड़ की मिमिक्री को हवा देकर सारे मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। जबकि सदन के अंदर पहले भी सत्तापक्ष के द्वारा ऐसा किया गया है पर उसमें कभी किसी ने कोई बवाल नहीं किया। आज बीजेपी सत्ता के नशे में मंत्रमुग्ध होकर तानाशाही रवैया अपनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। संसद के दोनों सदनों लगभग 146 विपक्षी सांसदों को द्वेषपूर्ण बाहर कर दिया गया जो कि बहुत ही निन्दनीय है। पिछले दिनों संसद भवन में दर्शक दीर्घा से कूदकर दो युवकों ने जो रंगीन स्मोक का इस्तेमाल किया वो कहीं ना कहीं सुरक्षा में चूक की श्रेणी में आता है। जिसका विपक्षी सांसद इसका विरोध कर रहे थे, जिसके कारण इन विपक्षी को निलंबित कर दिया गया। लेकिन उन युवकों का पास जारी करने वाले बीजेपी के सांसद प्रताप सिन्हा के ऊपर आज तक कोई कार्यवाही नही कर विपक्षी सांसदों पर कार्यवाही करना बहुत ही निंदनीय है।कांग्रेस पार्टी इस तानाशाही रवैया का पुरजोर विरोध करती है।

इस दौरान बस्तर जि़ला कांग्रेस कमेटी शहर के अध्यक्ष सुशील मौर्य,बस्तर जि़ला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष बलराम मौर्य,विधानसभा प्रभारी फतेह सिंह परिहार, उमाशंकर शुक्ला, पूर्व विधायक रेखचन्द जैन, जतीन जायसवाल, महापौर सफिरा साहू, निगम अध्यक्ष कविता साहू,राम शंकर राव, वीरेंद्र सेठिया, आदर्श दलाई,सादाब अहमद,अवधेश झा,वेंकट राव सहित अन्य मौजूद रहे वही इस कार्यक्रम का संचालन जावेद खान के द्वारा किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे