सांसद रूपकुमारी चौधरी ने पूछा, फूलों देवी नेताम बताएं क्या वे कांग्रेस कार्यालय में स्वयं को सुरक्षित महसूस करती हैं

 


रायपुर, 5 सितंबर (हि.स.)।महासमुंद सांसद रूप कुमारी चौधरी ने महिला कांग्रेस अध्यक्ष फूलों देवी नेताम से प्रश्न किया है कि वह जरा अपने पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता और राधिका खेड़ा के साथ कांग्रेस कार्यालय में हुए अत्याचार के बारे में अपने नेताओं से प्रश्न पूछ कर दिखाएं।उन्होंने फूलों देवी से पूछा की क्या वे कांग्रेस कार्यालय में स्वयं को सुरक्षित महसूस करती हैं

महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम के गुरुवार को प्रेसवार्ता में प्रदेश में आये दिन महिलाओं के साथ अत्याचार व गैंगरेप के कथित बढ़ती घटनाओं को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा सांसद रूप कुमारी चौधरी ने कहा कि महिला नेत्री फूलो देवी नेताम अपने राष्ट्रीय नेता जो लड़की हूं, लड़ सकती का नारा देती थी ,उनके सचिव संदीप द्वारा दलित कांग्रेसी नेत्री अर्चना गौतम के साथ किये गए दुर्व्यवहार के बारे में प्रश्न उठाकर दिखाएं। फूलों देवी नेताम जरा अपने नेता शिव डहरिया से पूछे कि छत्तीसगढ़ में होने वाला अनाचार उन्हें छोटा क्यों दिखता था। तब जनता मानेगी कि सचमुच उन्हें महिला के खिलाफ होने वाले अत्याचारों की चिंता है।

भाजपा सांसद रूपकुमारी ने कहा कि फूलों देवी नेताम राजधानी और प्रदेश के सड़कों की चिंता छोड़ दें पहले वे बताएं कि क्या वे कांग्रेस कार्यालय के अंदर राधिका खेड़ा वाली घटना होने के बाद स्वयं को सुरक्षित महसूस करती हैं। जिस प्रकार कांग्रेस के तात्कालिक राष्ट्रीय प्रवक्ता को कांग्रेस के नेता ने कमरे में बंद कर दिया था व दुर्व्यवहार किया था, वह रो-रो के अपने वरिष्ठ नेताओं से न्याय मांगती रही पर उनकी किसी ने मदद नहीं की ।आखिर में अपमानित होकर उन्हें पार्टी छोड़नी पड़ी।

सांसद रूप कुमारी चौधरी ने पूछा कि फूली देवी नेताम अभी तक भूली तो नहीं होगी कि रायपुर की सड़क पर एक अधेड़ गंडासा लेकर नाबालिक को घुमाता रहा। कोंडागांव में एक आदिवासी बालिका से सामूहिक अनाचार की घटना होती है वह आत्महत्या कर लेती है उसके बाद भी कांग्रेस शासन में पुलिस एफआईआर दर्ज नहीं करती। उसके बाद जब उसके पिता आत्महत्या का प्रयास करते हैं तब प्राथमिकी दर्ज होती है। फूलों देवी नेता जिस कालखंड में 600 अनाचार की घटना बताती है उसी कालखंड में कांग्रेस शासन काल में 1300 से भी अधिक घटनाएं हो चुकी थी। और जिसमें कांग्रेस के नेताओं की संलिप्तता भी उजागर हो रही थी। कांग्रेस सरकार कुछ नहीं कर रही थी।

सांसद रूप कुमारी चौधरी ने कहा कि फूला देवी नेताम पहले अपने साथियों को न्याय दिलाए फिर घेराव की बात करें।

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा