कोरबा: डिज्नीलैंड मेला के तीन लोगों की मौत पर सांसद ने जताई गहरी संवेदना

 


























कोरबा, 25 मई (हि. स.)। कोरबा जिला के बुधवारी मेला ग्राउंड में संचालित डिज्नीलैंड मेला में दुकान लगाने वाले फूड प्वाइजनिंग के शिकार तीन लोगों की मौत की खबर ने दुखित कर दिया है। कोरबा सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए अस्पताल प्रबंधन से मौत की जानकारी ली।

कोरबा सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने शनिवार को फूड प्वाइजनिंग से लोगों की मौत पर हॉस्पिटल प्रबंधन से मौत की जानकारी ली व घटना पर दुख जताते हुए गहरी संवेदना व्यक्त की है व जिला प्रशासन व हॉस्पिटल प्रबंधन से मृतको को सहयोग व अन्य संभावित प्रभावित लोगों को उचित इलाज का ध्यान रखने को कहा है।

बताया गया है कि घटना मानिकपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत बुधवारी स्थित डिज्नीलैंड मेले की है। मृतकों में 12 वर्षीय सोहेल खान, 28 वर्षीय अनिल कुमार पांडे और 21 वर्षीय समीर खान हैं, तीनों मृतक उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी