मोदी का बस्तरवासियों से है अटूट प्रेम : विष्णु देव साय

 




रायपुर/बस्तर, 8 अप्रैल (हि.स.)। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज सोमवार को प्रधानमंत्री की जमकर तारीफ की। बस्तर में आयोजित विजय संकल्प शंखनाद रैली में मुख्यमंत्री ने कहा कि बस्तर क्षेत्र से प्रधानमंत्री जी को बहुत प्यार है। उन्होंने बीजापुर के जांगला से ही आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की थी। जिससे बड़े से बड़े से बीमारी का इलाज प्राइवेट अस्पताल में मुफ्त में हो रहा है, सस्ते में हो रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी ने दंतेवाड़ा के जावंगा में एजुकेशन सिटी जाकर यहाँ के आदिवासी बच्चों से मुलाकात किया, आत्मीय संवाद किया था। वनधन केंद्र जाकर, हमारे आदिवासी भाई-बहन लघु वनोपज का कैसे प्रसंस्करण करते हैं, कैसे संग्रह करते हैं, कैसे बेचते हैं उसको देखा। मोदी जी एक ऐसे नेता हैं, जिन्होंने प्रधानमंत्री रहते हुए सबसे अधिक बस्तर का दौरा किया है। उन्होंने कहा कि मोदी जी छत्तीसगढ़ और बस्तर कई बार आए हैं। वो यह जानते हैं कि बस्तर के आदिवासी कैसा जीवन जीते हैं।

जब साय बोल रहे थे तब प्रधानमंत्री मोदी भी मंच पर आसीन थे। वे बस्तर लोकसभा के आमाबाल, नारायणपुर में चल रही जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। विष्णुदेव साय ने कहा कि मोदी ने एक आदिवासी परिवार की बेटी द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाया और छत्तीसगढ़ में एक आदिवासी बेटे को मुख्यमंत्री का दायित्व देने वाले मोदी जी ही हैं, यह केवल भारतीय जनता पार्टी में ही संभव है। उन्होंने कहा कि हमारे लिए बड़े सौभाग्य की बात है कि दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता, दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के प्रधानमंत्री, दुनिया के सबसे बड़े राजनैतिक दल के नेता नरेन्द्र मोदी का बस्तर आगमन हुआ है। मैं बस्तर सहित समूचे छत्तीसगढ़ वासियों की ओर से आपका हार्दिक स्वागत करता हूँ।

शंखनाद रैली में उप मुख्यमंत्री अरुण साव, विजय शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, मंत्री रामविचार नेताम, केदार कश्यप, बस्तर लोकसभा उम्मीदवार महेश कश्यप, कांकेर लोकसभा प्रत्याशी भोजराज नाग, भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लता उसेंडी सहित विधायकगण एवं भाजपा के शीर्ष नेता भी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने अटल जी को किया याद-मुख्यमंत्री ने अपने उद्बोधन में अटल जी को याद करते हुए कहा कि यह छत्तीसगढ़ राज्य अटल जी की ही देन है, भारतीय जनता पार्टी की देन है। उन्होंने कहा कि आदिवासियों का समुचित विकास हो इसलिए अटल जी ने छत्तीसगढ़ बनाया।

साय के सांय-सांय पर मुस्कुराए प्रधानमंत्री-मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जब अपने उद्बोधन के बीच जनता से पूछा कि - आप मन देखत हो न कि सब काम सांय-सांय होत हे, देखत हो कि नहीं। उनकी इस बात पर जहाँ एक तरफ जनता ने दोनों हाथ उठाकर चिल्लाते हुए सहमति दी, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बिना मुस्कुराए नहीं रह सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री के आशीर्वाद ले सब काम सांय-सांय होवत हे।

नगरनार पर बोले मुख्यमंत्री-मुख्यमंत्री ने कहा कि आज नगरनार स्टील प्लांट के रूप में बस्तर और छत्तीसगढ़ को सौगात देने वाले हमारे प्रधानमंत्री जी हैं। उनका संकल्प है कि नगरनार में ही छत्तीसगढ़ का जो लौह अयस्क है उससे लोहे का निर्माण होना चाहिए और बस्तर क्षेत्र के हमारे बेटे-बेटियों को रोजगार मिले इसकी चिंता करने वाले हमारे प्रधानमंत्री हैं।

पीएम को बताई अपनी सरकार की उपलब्धियां- साय ने कहा कि हमने तेंदूपत्ता संग्राहकों से 5500 रुपया प्रति मानक बोरा की दर से तेंदूपत्ता खरीदने के भी आदेश दे दिए हैं, साथ ही चरण पादुका योजना की पुनः शुरुआत की घोषणा भी कर दी है। उन्होंने प्रधानमंत्री जी से कहा कि विधानसभा चुनाव में आपकी गारंटी पर विश्वास कर बस्तर और छत्तीसगढ़ की जनता ने हमें 46प्रतिशत मत और 54 सीटें देकर चुनाव जिताया। आज यह बताते हुए हर्ष हो रहा है कि 100 दिन में हमने आपकी गारंटी के प्रमुख वादे को प्राथमिकता से पूरा किया है। 18 लाख पीएम आवास के लिए शपथ ग्रहण के दूसरे दिन 14 दिसंबर को राज्यांश जारी किया, छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता स्व. वाजपेयी के जयंती के दिन 25 दिसंबर को प्रदेश के 12 लाख से अधिक किसानों को धान खरीद का 2 वर्ष का बकाया बोनस 3716 करोड़ रुपये दिए।महतारी वंदन योजना के अंतर्गत 70 लाख 12 हजार 417 महिलाओं को 655 करोड़ 57 लाख रुपये की पहली किश्त आपने बाबा काशी विश्वनाथ की नगरी बनारस से वर्चुअली रूप से किया और हमारी सरकार ने बीते 3 अप्रैल को दूसरा किश्त भी जारी कर दिया है।रामलला दर्शन योजना की भी शुरूआत हो चुकी है, पीएससी घोटाले की सीबीआई जांच के आदेश भी दे दिए हैं। इस प्रकार से आपकी गारंटी के सभी वादे को हमारी सरकार ने पूरा किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/केशव शर्मा