सुकमा : तीन मोबाइल व एक डिजिटल कैमरे की चोरी, दाे शातिर आराेपित गिरफ्तार

 


सुकमा, 16 जुलाई (हि.स.)। जिले के कोंटा थाना क्षेत्र के अंबेडकर चौक के समीप स्थित डिलीवरी सेंटर में गत 4 जुलाई काे अज्ञात चोरों के द्वारा डिलीवरी सेंटर का ताला खोलकर उसके अंदर से तीन मोबाइल व एक डिजिटल कैमरे की चोरी की गई थी, जिसकी अनुमानित बाजार मूल्य डेढ़ लाख रुपए बताई गई थी। जिस पर थाना कोंटा में अज्ञात चोरों के विरुद्ध थाना कोंटा में अपराध पंजीबद्ध किया गया था।

पतासाजी की जा रही थी, इस दाैरान संदिग्ध दो आरोपित कुर्मी मुकेश उम्र 22 वर्ष निवासी बिरला स्कुलपारा थाना एर्राबोर जिला सुकमा एवं सागर नायक 21 वर्ष निवासी चिकपाल सकरूपारा थाना केरलापाल जिला सुकमा काे आज मंगलवार को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के द्वारा दोनों ही आरोपितों से कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्हाेने अपराध करना स्वीकार किया। आराेपितों के कब्जे से सभी सामानों को बरामद कर कायर्वाही उपरांत आज मंगलवार काे जेल दाखिल किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे / गायत्री प्रसाद धीवर