सेमरा में मितानिनों व स्वास्थ्यकार्यकर्ताओं का हुआ सम्मान
धमतरी,23 नवंबर (हि.स.)। ग्राम पंचायत सेमरा में 23 नवंबर को मितानिन दिवस के अवसर पर उप स्वास्थ्य केंद्र सेमरा में ग्राम सेमरा के मितानिनों का सम्मान तिलक लगाकर व श्रीफल भेंटकर किया गया। इस अवसर पर भूतपूर्व बीएसफ जवान श्री सुरेश सोनवानी, रोजगार सहायक राजेश बोदले, राहुल देवांगन, सत्येंद्र कुमार साहू , वेद प्रकाश साहू, सीआरपीएफ जवान मेघनाथ ठाकुर के द्वारा मितानिन व स्वास्थ्यकार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में सेमरा उप स्वास्थ्य कार्यकर्ता एनएम मिथलेश्वरी, एमटी रमाकांत साहू, मितानिन अहिल्या बाई सोनवानी, रामेश्वरी साहू, पुनीता नेताम, चंद्रिका बाई, फुलेश्वरी यादव, बिंदा बाई, पियरबत्ती चक्रधारी, कौशल भक्त, जयंती बाई, गंगाबाई सहित सभी मितानिनों को तिलक लगाकर कलम व श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा