कोरबा : लापता नाबालिग बालिका का नहीं मिला सुराग, पुलिस कर रही तलाश
कोरबा, 20 दिसंबर (हि. स.)। जिले के बांगो थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लमना भरीटीकरा से 27 दिनों पूर्व लापता हुई नाबालिग पूजा यादव का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने गुम इंसान क्रमांक 46/2025 दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन लंबा समय बीत जाने के बावजूद बच्ची का पता नहीं चल सका है, जिससे परिजन गहरे चिंतित हैं।
इस संबंध में बांगो थाना में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में सत्यनारायण यादव (50 वर्ष), पिता भंवर साय यादव, निवासी ग्राम लमना भरीटीकरा ने बताया कि, वे खेती-किसानी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं। उन्होंने बताया कि उनकी बड़ी बेटी सावित्री यादव का पहले पति से तलाक हो चुका है और वर्तमान में वह दूसरा विवाह कर कुड़ेली माजा में निवास कर रही है। पहले पति दलसाय से जन्मी बेटी पूजा यादव को वे बचपन से अपने पास रखकर पालन-पोषण कर रहे थे।
सत्यनारायण यादव के अनुसार पूजा यादव की उम्र लगभग 15 वर्ष है। उसने कक्षा आठवीं तक पढ़ाई की है और बाद में पढ़ाई छोड़ दी थी। 23 नवंबर 2025 को सुबह करीब 10 बजे पूजा घर की भैंस को चराने के लिए घर से कुछ दूरी पर खेत की ओर गई थी। काफी समय बीत जाने के बाद जब वह घर नहीं लौटी, तो परिवार के लोग चिंतित हो गए।
परिजनों ने बताया कि, बाद में पूजा का मामा अजय भैंस को देखने खेत गया, जहां भैंस तो मिल गई लेकिन पूजा वहां मौजूद नहीं थी। इसके बाद आसपास के गांवों, रिश्तेदारों और परिचितों के यहां काफी तलाश की गई, लेकिन पूजा का कहीं कोई पता नहीं चला।
परिजनों को आशंका है कि, किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा नाबालिग पूजा यादव को बहला-फुसलाकर घर वालों की जानकारी के बिना कहीं भगा ले जाया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी