छग. लघुवनोपज प्रबंधक संघ की प्रदेशस्तरीय अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू

 


दंतेवाड़ा, 06 फरवरी(हि.स.)। छत्तीसगढ़ लघुवनोपज प्रबंधक संघ ने विगत 10 दिनों में मुख्यमंत्री, वनमंत्री, विधायक एवं वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा के बाद सिर्फ मौखिक आश्वासन से नाखुश होकर आखिरकार आज मंगलवार से अपनी प्रदेशस्तरीय अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी।

चार सूत्रीय मांगों में प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति प्रबंधकों की स्वीकृत विभागीय प्रस्ताव के अनुसार तीन स्तरीय संविदा वेतनमान लेवल- 07, 08 एवं 09 का संशोधित आदेश दिए जाने, प्रबंधकों की नियुक्ति के एक वर्ष पश्चात उन्हें नियमित माने जाने, प्रबंधकों का वेतन उनके निजी खाता में अन्य कर्मचारियों की तरह डाले जाने सहित शासन के वित्त निर्देश के अनुसार प्रबंधकों का वेतनमान एक जुलाई 2023 से दिए जाने की मांग शामिल है ।

लघुवनोपज प्रबंधक संघ के प्रदेश अध्यक्ष रामाधर लहरे ने बताया कि प्रबंधक विगत 36 वर्षों से 14 लाख लघुवनोपज संगठनकर्ता परिवारों को शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचा रहे है। जिनमें से मुख्य रूप से तेंदूपत्ता संग्रहण, भुगतान, बोनस का वितरण, 14 लाख परिवारों का बीमा, छात्रवृत्ति, 68 प्रकार के लघुवनोपज का न्यूनतम संग्रहण दर में संग्रहण आदि शामिल है।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे