जांजगीर: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जिला प्रवास की तैयारियों का प्रभारी मंत्री ओपी चौधरी ने लिया जायजा
Feb 21, 2024, 19:40 IST
कोरबा/जांजगीर-चांपा, 21 फरवरी (हि.स.)। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार 22 फरवरी को शासकीय हाई स्कूल मैदान जांजगीर में होने वाले प्रस्तावित कार्यक्रम के तैयारियों का छत्तीसगढ़ शासन के वित्त मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री ओपी चौधरी एवं कलेक्टर आकाश छिकारा ने बुधवार को जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री ने बैठक व्यवस्था, मंच, विद्युत व्यवस्था, पार्किंग, प्रवेश द्वार, निर्गम द्वार सहित अन्य आवश्यक तैयारियों का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर प्रतिनिधिगण, जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी