सुकमा : एक लाख का इनामी नक्सली मिलिशिया कमाण्डर गिरफ्तार

 


सुकमा, 27 जून (हि.स.)। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर आज गुरुवार को थाना चिंतागुफा से जिला बल एवं डीआरजी की सयुक्त पार्टी सर्चिंग/नक्सल आरोपितों की धरपकड़ हेतु ग्राम एंटापाल की ओर रवाना हुए थे। अभियान के दौरान ग्राम एंटापाल के जंगल से एक लाख रुपये का इनामी नक्सली मिलिशिया कमाण्डर सोड़ी पोज्जा पिता सोड़ी मुया निवासी एंटापाड थाना चिंतागुफा को गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में सोड़ी पोज्जा बड़े नक्सली कमाण्डरों के कहने पर पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने की नीयत एक टिफिन आईईडी एवं 15 मीटर कोर्डेक्स वायर को छूपाकर रखना बताया, जिसे गवाहों के समक्ष जब्त किया गया। नक्सल संगठन कार्य करना एवं विस्फोटक पदार्थ छुपाकर रखे जाने से थाना लाकर नक्सल रिकार्ड जांच करने पर सोड़ी पोज्जा थाना चिंतागुफा क्षेत्रान्तर्गत 11 दिसंबर 2019 को सुरक्षा कर्मियों पर फायरिंग करने की वारदात में अन्य नक्सलियों के साथ शामिल रहना पाया गया। घटना के संबंध में थाना चिंतागुफा में पूर्व से अपराध विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध है। उक्त प्रकरण में सोड़ी पोज्जा के विरुद्ध कार्रवाई उपरांत विशेष न्यायालय दंतेवाड़ा के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे