छग विस चुनाव : माइक्रो आब्जर्वर आबंटित मतदान केंद्र की प्रत्येक कार्रवाई पर नजर रखेंगे
माइक्रो आब्जर्वरों को दिया गया प्रशिक्षण
धमतरी,28 अक्टूबर (हि.स.)। कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर 28 अक्टूबर को जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वीप जिला नोडल अधिकारी रोक्तिमा यादव की उपस्थिति में माइक्रो आब्जर्वर (बैंक अधिकारियों ) को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।
जिला पंचायत धमतरी के सभाकक्ष में आयोजित प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर ने माक पोल के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि माकपोल एक विधिक प्रक्रिया है, जिसे मतदान के सवा घंटा पहले पूर्ण की जाती है। मास्टर ट्रेनर ने माइक्रो आब्जर्वर के दायित्वों की जानकारी देते हुए कहा की माइक्रो आब्जर्वर सीधे विधानसभा क्षेत्र के मुख्य पर्यवेक्षक के अधीनस्थ काम करते हैं और उन्हें ही अपना प्रतिवेदन सौंपते हैं। बताया कि निर्वाचन कर्तव्य पर होने के कारण आप किसी भी अन्य अधिकारी-कर्मचारी की तरह निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र अथवा डाक मत पत्र से मत डालने के लिए अधिकृत है। इसके लिए प्रपत्र 12 अथवा 12 क में आवेदन करना पड़ेगा। माइक्रोआब्जर्वर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नियुक्त जरूर किए जाते हैं परंतु सीधे और केवल पर्यवेक्षक के अधीन काम करते हैं और उन्हें ही रिपोर्ट करते हैं। वे स्वयं को आबंटित मतदान केंद्र की प्रत्येक कार्रवाई पर नजर रखेंगे और निर्धारित प्रारूप में इनका उल्लेख करते हुए अपने पर्यवेक्षक को प्रस्तुत करेंगे। यदि माइक्रो आब्जर्वर को एक ही स्थान पर एक से अधिक मतदान केंद्र आबंटित हों तो उन्हें बारी-बारी से सभी मतदान केंद्रों पर घूमते रहना चाहिए और नजर रखनी चाहिए।
प्रशिक्षण में यह भी बताया गया की मतदान प्रारंभ होने से पहले सीलिंग प्रक्रिया पूरी हो जानी चाहिए। माकपोल का संचालन मतदान प्रारंभ होने और बंद होने का समय, मतदाताओं के मतदान कक्ष में आने और जाने की व्यवस्था, मतदाता रजिस्टर (प्रारूप 17 क) की प्रविष्टियां ,मतदाताओं के पहचान की व्यवस्था, वेलिड सूची की प्रक्रिया, अमिट स्याही का लगाना मतदाताओं द्वारा गोपनीयता का अनुपालन, मतदान अभिकर्ताओं की गतिविधियां, मतदान अभिकर्ताओं की शिकायतें यदि वे करते हों। इसकी जानकरी निर्धारित प्रारूप में निर्धारित समय पर दे। प्रशिक्षण के अंत मे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रोक्तिमा यादव ने माइक्रो आब्जर्वर को मतदान की शपथ दिलाई।
हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा