कोरबा महापौर ने दिव्यांग रतिराम, यूनोर्स व दिलीप को प्रदान की ट्रायसिकल

 

कोरबा 01 जनवरी (हि.स.)। महापौर संजूदेवी राजपूत ने गुरुवार काे नगर पालिक निगम काेरबा क्षेत्रांतर्गत गोपालपुर बस्ती निवासी रतिराम चौहान, रामपुर निवासी यूनोर्स राज व राताखार निवासी दिलीप कुमार को इलेक्ट्रिक ट्रायसिकल प्रदान की। उन्होने उन्हें अपनी शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर वरिष्ठ पार्षद अशोक चावलानी, वरिष्ठ नेत्री रूकमणी नायर, उपायुक्त बीपी त्रिवेदी, समाज कल्याण विभाग के अधिकारी हरिश सक्सेना, निगम सचिव रामेश्वर सिंह कंवर, मनोज राजपूत आदि उपस्थित थे।

नगर पालिक निगम केरबा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली गोपालपुर निवासी रतिराम चौहान व रामपुर निवासी यूनोर्स राज पैरो से दिव्यांग हैं तथा उन्हें कहीं भी आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। आज निगम के मुख्य प्रशासनिक भवन साकेत परिसर में महापौर संजूदेवी राजपूत ने चौहान व राज को इलेक्ट्रिक ट्रायसिकल प्रदान की। इस मौके पर महापौर राजपूत ने इन दिव्यांग हितग्राहियों को अपनी शुभकामनाएं दी तथा उनके स्वस्थ जीवन की कामना की। वहीं हितग्राही रतिराम चौहान, यूनोर्स राज व दिलीप कुमार ने महापौर राजपूत के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया तथा कहा कि इलेक्ट्रिक ट्रायसिकल प्राप्त हो जाने के कारण अब हमें कहीं भी आने जाने में किसी प्रकार की असुविधा व परेशानी नहीं होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी