धमतरी : मगरलोड के मणिकंचन केंद्र में भीषण आग, लाखों की संपत्ति जलकर खाक
धमतरी, 25 दिसंबर (हि.स.)। मगरलोड नगर पंचायत क्षेत्र के मणिकंचन केंद्र में गुरुवार को अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने की खबर मिलते ही पूरे मगरलोड क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और देखते ही देखते लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई।
आग इतनी विकराल थी कि मणिकंचन केंद्र में रखी लाखों रुपये की कीमती सामग्री जलकर पूरी तरह खाक हो गई। धुएं और लपटों का गुबार दूर से ही नजर आने लगा, जिससे आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। घटना की सूचना मिलते ही मगरलोड पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और सुरक्षा व्यवस्था संभालते हुए भीड़ को घटनास्थल से दूर हटाने का प्रयास शुरू किया। पुलिस द्वारा लगातार लोगों को सुरक्षित दूरी बनाए रखने की अपील की जा रही है, ताकि किसी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके। समाचार लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था और फायर ब्रिगेड की गाड़ी के पहुंचने का इंतजार किया जा रहा था। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। प्रशासन की ओर से स्थिति पर नजर रखी जा रही है और आग बुझाने के प्रयास जारी हैं। घटना में किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है, हालांकि आर्थिक नुकसान लाखों रुपये में आंका जा रहा है।
सीएमओ अशोक चौहान ने बताया कि, आग पर पूरी तरह नियंत्रण के बाद नुकसान का आकलन एवं जांच की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा