कोरबा : अवैध रेत परिवहन करते तीन ट्रेक्टर व एक हाइवा को जब्त

 


















कोरबा, 8 दिसम्बर (हि . स.)। कोरबा कलेक्टर सौरभ कुमार के निर्देशानुसार पर खनिज व राजस्व विभाग द्वारा खनिज के अवैध निकासी पर संयुक्त कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को खनिज रेत के अवैध परिवहन में तीन ट्रेक्टर व गिट्टी के अवैध परिवहन में एक हाईवा जब्त किया है। सभी वाहन को थाना उरगा, बालको नगर, दर्री के अभिरक्षा में रखा गया है। खनिज व राजस्व विभाग की इस कार्रवाई से खनिज माफियाओं में हड़कम्प मच गया।

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी